रफीगंज पंचायत समिति की बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के प्रस्ताव पर सदस्यों ने जताई गहरी आपत्ति

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के बहुद्देश्यीय भवन में शनिवार को प्रखंड प्रमुख गीता सिंह की अध्यक्षता में पंचायत समिति की साधारण बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन बीडीओ उपेंद्र दास ने किया।

बैठक में गत बैठक की संपुष्टि, वार्षिक कार्य योजना, 15 वीं वित्त, वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 की वार्षिक कार्य योजना की समीक्षा, षष्टम वित्त आयोग की वार्षिक कार्य योजना एवं मनरेगा की वार्षिक कार्य योजना के अनुमोदन के एजेंडा पर चर्चा की गई। गत बैठक की संपुष्टि का प्रस्ताव आते ही पचायत समिति सदस्य मो. एहसान ने विरोध जताया। कहा कि गत बैठक में पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण बैठक का बहिष्कार हुआ था, तो प्रस्ताव कहां से लिया गया जिसका अनुमोदन किया जाए। अध्यक्ष द्वारा इसका कोई जवाब नही दिया गया बल्कि उनके द्वारा वित्तीय वर्ष 21-22 में पंद्रहवीं वित्त से ली गई योजनाओं को निरस्त करने का प्रस्ताव लाया गया जिसका अधिकांश सदस्यों ने समर्थन किया। पंसस मो. ऐहसान कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में जो कार्य पूरा हो गया है, उसमें राशि का भुगतान एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 के अधूरे कार्य को पूरा कराने की मांग की। पीओ शशि कुमारी ने 22-23 में ली गई योजनाओं का अनुमोदन का प्रस्ताव लाया। पंसस सदस्यों ने सीमा का हवाला दिया, जिस पर मुखिया एवं पंसस सदस्यों में नोकझोक हुआ। पीओ ने कहा कि कार्य करने हेतु 50, 30, 20 का रेशियो तय है। पंसस सिर्फ दो पंचायत को जोड़ने वाली ही योजनाए करा सकेंगे। पंचायत रोजगार सेवक अविनाश कुमार द्वारा पंसस की योजना का एजेंसी नही बनाने का मुद्दा लाया। लट्टा, ढोसिला एवं दुग्गुल में पंचायत सरकार भवन बनाने हेतु प्रस्ताव लाया गया।

मुखिया विजय सिंह ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने हेतु सिंगल विंडो खोलने का प्रस्ताव लाया। साथ ही रफीगंज-गया पथ को 10 मीटर चैड़ा सड़क बनाने, प्रखंड को अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव लाया। मई गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाने का मांग किया। बैठक में गोह के विधायक भीम यादव ने पौथु एवं सिहुली में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्मित होने के बावजूद चिकित्सक सहित अन्य कर्मी की पदस्थापना नही होने का मामला उठाया। जवाब में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि उस भवन को चिकित्सा विभाग को हैंड ओवर नही किया गया है। साथ ही चिकित्सक की घोर कमी है। साथ ही पूरे प्रखंड में बंद चापाकलों को चालू कराने का प्रस्ताव लाया। बैठक में सीडीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सहायक विद्युत अभियंता, सहायक अभियंता पीएचईडी, पंचायती राज पदाधिकारी, बैंक प्रबंधक अनुपस्थित रहे जबकि उप प्रमुख रजंती देवी, एमओ अतुल कुमार, कनीय अभियंता सुरेश कुमार राम, राजस्व पदाधिकारी, मुखिया विमला देवी, मो. सेराज, विजय सिंह, यूसुफ अली खान, शंकरदयाल यादव, प्रमिला देवी, गुड़िया देवी, नुसरत जहां, बिंदेश्वर सिंह, नरेंद्र मिश्र, अरुण कुमार, अकंचन कुमारी, संजय कुमार गुप्ता, पंसस स्नेहा सिंह एवं प्रियंका कुमारी उपस्थित रहे।