संवीक्षा में पैक्स अध्यक्ष पद के दो व सदस्य पद के भी दो अभ्यर्थी का नामांकन रद्द

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह में पैक्स चुनाव के नामांकन के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड चुनाव कार्यालय में नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की प्रक्रिया पूरी की गई। बारी-बारी से सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की संवीक्षा की गई।

https://liveindianews18.in/completely-broken-legal-system-in-bihar-alok/प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दो पंचायतों में पैक्स चुनाव नामांकन के लिए सोमवार एवं मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में नामांकन दाखिल किया गया था। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुल 10 नामांकन पर्चा दाखिल किया गया था। बनतारा से पांच एवं फाग पैक्स से भी 5 अभ्यर्थी ने ही अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया था। संवीक्षा में बनतारा पैक्स के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संतोष महतो एवं फाग पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के प्रत्याशी बलिराम सिंह यादव का नामांकन पत्र उनके को डिफाल्टर होने के वजह से अस्वीकृत कर दिया गया। वही सदस्य पद के लिए 24 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसमें फाग से सदस्य पद के दों उम्मीदवारों-इंदु देवी और रंजन कुमार केे नामांकन पत्र में त्रुटि रहने के कारण सवीक्षा के दौरान रदद् किया गया है। अब 15 फरवरी को पैक्स चुनाव कदाचार मुक्त कराया जयेगा, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।