लुधियाना में घर में नौकर बनकर काम कर रहे युवक ने मालिक के घर से 19 लाख उड़ाए, रफीगंज में धराया

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज पुलिस ने स्टेशन रोड से साहिबगंज गांव के राजेश प्रजापति पिता बिंदेश्वर प्रजापति को 18 लाख 50 हजार नगदी के साथ धर दबोचा।

बताया जाता है कि राजेश प्रजापति पंजाब लुधियाना के दरेसी में किसी सेठ के घर काम करता था। वहां से वह सेठ के लॉकर से 19 लाख रुपये लेकर भागा था। इसकी प्राथमिकी लुधियाना में दर्ज कराई गई थी। उसे लुधियाना की पुलिस खोजती हुई रफीगंज पहुंची।

रफीगंज थाना के सहयोग से स्टेशन रोड से राजेश प्रजापति को पकड़ा गया तथा 18 लाख 50 हजार रुपये नगद बरामद किया गया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि 18 लाख 50 हजार के साथ राजेश प्रजापति को पकड़ा गया तथा लुधियाना पुलिस के सुपुर्द करने के लिए कोर्ट से आदेश दिया गया और लुधियाना पुलिस को आरोपी को सुपुर्द कर दिया गया।