लोदीपुर में पुनपुन नदी किनारे जंगली सुअर ने चार चरवाहों को काटा, हालत गंभीर

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह में उपहारा थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में पुनपुन नदी के किनारे शुक्रवार की सुबह एक जंगली सुअर ने चार चरवाहों को हमला कर जख्मी कर दिया।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पीएचसी गोह पहुंचाया गया, जहां इलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि लोदीपुर गांव निवासी रामप्रवेश साव, सोहन पासवान, सूरज कुमार व एक अन्य व्यक्ति लोदीपुर गांव से पश्चिम पुनपुन नदी के किनारे मोनी जगीर के पास पशु चरा रहे थे। इसी बीच जंगली सुअर ने हमला बोलकर तीनो चरवाहों को जख्मी कर भाग गया।

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण चिकित्सक चिराग कुमार ने तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को लेकर पीएचसी गोह भेज दिया जहां इलाज किया जा रहा है। ग्रामीण दीपक साव, प्रवेश पासवान, सिपाही साव सहित कई लोगो ने घटनास्थल पर पंहुचकर घायलो को अस्पताल पहुचाने में मदद की। ग्रामीणों ने कहा कि इधर पुनपुन नदी के किनारे पहले भी कई लोगों को जंगली सुअर ने हमला कर जख्मी कर दिया था। जंगली सुअर के हमले से पशु चराने वाले चरवाहों में दहशत व्याप्त है।