दाउदनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। लाॅकडाउन में प्रशासन और दुकानदारों के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है। प्रशासनिक अधिकारी लाॅकडाउन का अनुपालन कराने में लगे है। वही दुकानदार आपदा को भी अवसर मानकर धंधा करने में लगे है।
ऐसा ही मामला दाउदनगर में उजागर हुआ है, जहां दुकान के बाहर से ताला बंद था और अंदर में दर्जनों की संख्या में ग्राहक बैठे थे। हद तो यह कि दुकान के अंदर पंखें तक नहीं चल रहा थे। लाइटें भी बुझी हुई थी।
यह स्थिति शहर के लखन मोड़ पर स्थित संगम ड्रेसेज नामक रेडीमेड कपड़े की दुकान में थी, जिसका भंडाफोड़ सीओ स्नेहलता देवी एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम द्वारा की गयी संयुक्त कार्रवाई से हुआ। अधिकारियों ने दुकान को सील कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ एपिडेमिक एक्ट तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है।