औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले के कई पंचायतों में मनरेगा के तहत पशु शेड निर्माण के बाद भुगतान में हुई गडबड़ी के मामले में उप विकास आयुक्त अंषुल कुमार के निर्देश पर मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता ने 24 घंटे के अंदर संयुक्त रूप से जांच कर प्रतिवेदन सौंप दिया है।
जांच में भुगतान में गड़बड़ी पाई गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीडीसी नेयोजना से संबंधित कर्मियों-पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए अपना पक्ष रखने हेतु नैसर्गिक न्याय के तहत मौका प्रदान करते हुए मामले की सुनवाई की।
सुनवाई के बाद खैरा बिन्द के पंचायत रोजगार सेवक अरूण कुमार सिंह एवं पोखराहा के रोजगार सेवक प्रमोद साव को दंड स्वरूप 15 दिनो का मानदेय काटने, अगले तीन वर्ष तक मानदेय में वार्षिक वृद्धि रोकने एवं उन दोनो को डीआरडीए मुख्यालय में प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया। जबकि पंचायत तकनीकी सहायक विनय प्रकाश का 7 दिन एवं कनीय अभियता अनिल कुमार तथा कंचन कुमारी को कड़ी चेतावनी के साथ 7 दिन का मानदेय काटने का आदेश दिया।