औरंगाबाद में “समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल” कार्यक्रम 24 को, जदयू ने तेज की तैयारी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। जदयू की औरंगाबाद जिला इकाई की एक बैठक रविवार को शहर के करमा रोड स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने की। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई।

बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि 24 नवम्बर को बिहार सरकार के द्वारा किये गए विकास पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ शहर के डाॅ. अनुग्रह नारायण नगर भवन में  सभा होगी। कार्यक्रम में पार्टी के सभी पूर्व विधायक एवं जिला जदयू के मुख्य प्रभारी अजित कुमार चौधरी भी उपस्थित होंगे।

बैठक में प्रदेश जदयू के प्रदेश सचिव रामकृष्ण कुमार उर्फ नन्हकू पांडेय, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष पंकज पासवान, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, तेजेन्द्र कुमार सिंह, संजय पटेल, सदर प्रखंड के अध्यक्ष अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ऊंकार नाथ सिंह, मुनेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, उपेन्द्र यादव, अनिल यादव, जितेन्द्र चंन्द्रवंशी, सत्येन्द्र सिंह चंन्द्रवंशी, जहिर अहसन आजाद, अनवर हुसैन, अरूण प्रसाद, अनिल चंन्द्रवंशी, उमेश सिंह, डॉ. प्रकाश वर्मा, अधिवक्ता ईरशाद अहमद, दिनदयाल पटेल, बीरेंद्र मेहता, बिनोद कुमार, शशि चौरसिया, सुर्यवंश सिंह, सुरेश पाण्डेय, ओम प्रकाश कुमार , सुनिल वर्मा एवं महाबीर मेहता उपस्थित थें।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)