संपत्ति विवाद में भाई ने भाई को पीटकर किया अधमरा, हालत गंभीर, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शहर के अजमेर नगर में सोमवार की शाम संपत्ति विवाद में भाई ने भाई को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक की पहचान अफताब हुसैन के रूप में की गई है।

सदर अस्पताल में अपने पति को इलाज कराने आई घायल की पत्नी रूख्साना परवीन ने बताया कि घर का बंटवारा हो चुका है। इसके बावजूद पति के भाइयों द्वारा घर छोड़ने की धमकी दी जाती है और हमेशा मारपीट की जाती है। पूर्व में भी मारपीट की गई थी जिसकी औरंगाबाद नगर थाना में शिकायत भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी वजह से आज चार-पांच की संख्या में रहे लोगों ने हमला कर बेदर्दी से मारपीट कर दिया। मामले की शिकायत औरंगाबाद नगर थाना में की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।