विमुक्त कराये गये बाल श्रमिकों को तत्काल दे मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाने वाली सहायता : डीएम

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को संपन्न हुई।

बैठक में टास्क फोर्स के सदस्यों को एवं संबंधित सभी पदाधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया कि सभी लोग बाल एवं किशोर श्रम उन्मूलन हेतु सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में हरसंभव सहयोग करेंगे तथा विमुक्त श्रमिकों के पुनर्वास हेतु विभागीय स्तर पर चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने श्रम अधीक्षक सह जिला टास्क फोर्स के सचिव फिरोज अहमद को निर्देश दिया कि विमुक्त बाल श्रमिकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाने वाली राशि तत्काल देना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी असलम अली, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वीरेंद्र प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई अमृत ओझा, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, औरंगाबाद न पके कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।