मधुबनी में बालू का अवैध खनन जोरों पर, प्रशासन मूक दर्शक

मधुबनी(गोपाल कुमार)। मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड क्षेत्र की मुनहरा नदी और लौकहा की भुतही बलान नदियों में बालू का अवैध खनन जोरों पर है। लेकिन विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। मुनहरा नदी में कोलहट्टा गांव के पास वर्षों से बालू और गिट्टी का खनन चल रहा है जिससे आसपास के गांवों के चापाकलों से पानी निकलना बंद हो चुका है और लोग परेशान हो चुके हैं।

भुतही बलान में खनन करते बालू

इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक से की जा चुकी है। लेकिन स्थिति जस की तस है। सुबह होते ही यहां खनन शुरू हो जाता है और ट्रैक्टर ट्राॅलियों में खुलेआम शाम तक ढ़ुलाई चलती रहती है। बालू खनन पर सरकारी रोक है। विभाग द्वारा खनन पर नजर रखने के लिए सीओ तथा थाना प्रभारी को अधिकृत करते अवैध खनन में लगे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान भी किया गया है।

लौकहा थाना मोड़ के पास से सुबह 7 बजे बालू ले जाते

लेकिन यहां के सीओ प्रभात कुमार लाभ मूकदर्शक बने हुए हैं। वे पुलिस पर दोष मढ़ते हैं और पुलिस उन पर एनएच 104 से ठीक सटे लौकहा की भुतही बलान नदी है। उस होकर पदाधिकारी भी गुजरते रहते हैं। इसके बावजूद भी दिनभर जेसीबी मशीनों की मदद से दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों में बालू भरते कभी भी देखा जा सकता है। खनन कर रहे मजदूर बताते हैं कि वे लोग पंद्रह सौ रुपए प्रति ट्रॉली के हिसाब से बालू की बिक्री करते है। एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि खनन माफिया के विरुद्ध लगातार अनुमंडल पदाधिकारी के साथ कार्रवाई की जा रही है।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)