औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। उत्पाद विभाग के देखरेख में औरंगाबाद जिले के 28 थानों द्वारा पिछले एक साल के दौरान जब्त किए गये अवैध शराब को विनष्ट किया गया। इस दौरान 27 हजार लीटर देसी, विदेशी, महुआ शराब, स्प्रिट और बीयर की बोतलों पर जेसीबी मशीन चलाई गई और नष्ट किया गया। शराब का विनष्टीकरण के समय भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
शराब को जमीन पर गिराकर विनष्टीकरण की कार्रवाई की गई और जेसीबी के मदद से नष्ट किया गया। नष्ट करने के बाद आग भी लगा दिया गया। विनिष्टीकरण की कार्रवाई के दौरान 28 थानों की पुलिस मौजूद रही। जब तक शराब पूरी तरह से नष्ट नहीं हुआ, तब तक पुलिस मौजूद रही।
उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण करीब एक वर्ष से जब्त शराब के विनष्टीकरण की कार्रवाई नहीं की गई थी। 6 हजार लीटर देसी, 15 हजार 871 लीटर विदेशी, 1 हजार 258 लीटर महुआ शराब, 3 हजार 99 लीटर स्प्रिट एवं 89 लीटर बीयर को नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि डेढ़ करोड़ रुपये की जब्त शराब को नष्ट किया गया। नष्ट की गई शराब जिले के 28 थानों की पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा जब्त की गई थी।