पुलिस को देख भाग रहे अवैध शराब कारोबारी की तालाब में डूबकर मौत, विरोध में आक्रोशितों ने किया पुलिस पर हमला, वाहन फूंका

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। नबीनगर थाना क्षेत्र के पोखरा निवासी अवैध शराब के धंधें में लिप्त एक कारोबारी पुलिस को देख भागने लगा। भागने के दौरान शराब कारोबारी पोखरा में जा गिरा। पोखरा में गिरने से डूबकर उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद स्थानीय लोग उग्र हो उठे और उनके द्वारा नबीनगर थाना थाना मोड़ के पास पुलिस को घेर लिया गया। इस दौरान उपद्रवियों ने माली थानाध्यक्ष पवन बाबू की अपनी गाड़ी को फूंक दिया। मौके पर नबीनगर थाना से आई अतिरिक्त पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को नियंत्रित किया। इसके बाद गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया।

पुलिस अधीक्षक कांते मिश्रा ने बताया कि पुलिस अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक आरोपी को पकड़ने गई थी। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। इसी दौरान तालाब में गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस पर हमला करने और वाहन फूंकने वाले उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।