एसएसए के तहत राशि प्रावधानित होने पर होगा इगुनियाटांड़ में प्रावि का भवन निर्माण : मंत्री

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने बिहार विधानसभा में देव प्रखंड बेढनी पंचायत के इगुनियाटांड़ स्थित भवन विहीन प्राथमिक विद्यालय के लिए भवन निर्माण कराने की मांग की।

विधायक ने सदन में कहा कि विद्यालय के भवन विहीन होने के कारण बच्चों को पठन-पाठन में समस्या होती है। सरकार कब तक भवन निर्माण कराने का विचार रखती है।

जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत राशि प्रावधानित होने पर विद्यालय भवन का निर्माण कराया जाएगा।