रामविलास पासवान स्मृति मंच की बैठक में भाग लेने औरंगाबाद से पटना जाएंगे सैकड़ों कार्यकर्ता

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। लोकसेवक रामविलास पासवान स्मृति मंच की प्रदेश की राजधानी पटना में 30 मई को आहुत बैठक में औरंगाबाद के सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे।

मंच के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बैठक में औरंगाबाद जिले से कार्यकर्ताओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मंच की सभी प्रखंड कमिटियों एवं जिला कमिटी द्वारा बैठक की गयी है। बैठको में सभी प्रखंडो के लिए संख्या बल निर्धारित किया गया है। करीब एक हजार कार्यकर्ता छोटे-बड़े वाहनों से यहां से पटना जाकर बैठक में शामिल होंगे।

कहा कि बैठक ऐतिहासिक होगी और इसे लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। प्रेसवार्ता में दलित सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय पासवान, मंच के जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार सिंह, मंच की महिला सेल की |जिलाध्यक्ष नीतू सिंह एवं मंच के प्रवक्ता नेयाज अली आदि मौजूद रहे।