ओबरा में दूसरे दिन मुखिया पद समेत विभिन्न पदों के लिए सैकड़ो प्रत्याशियों ने किया नामांकन

ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के आंठवें चरण में ओबरा प्रखंड की त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न पदों के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को दर्जनों प्रत्याशियों ने गाजे बाजे के साथ समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय आकर नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था के साथ नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। प्रत्याशियों को नामांकन काउंटर पर जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है।

उन्होंने बताया कि नामांकन करने के लिए प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक नामांकन काउंटर पर पहुंच रहे हैं। बताया कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रखंड परिसर में दो मुख्य द्वार बनाए गए हैं।

एक द्वार से प्रत्याशियों का आगमन तथा दूसरे द्वार से निकासी कराने की व्यवस्था की गई है।

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया कि दूसरे दिन मुखिया पद के लिए 25, पंचायत समिति सदस्य पद के 38, सरपंच पद के 45 तथा पंचायत सदस्य पद के लिए 244 अभ्यर्थियों का नामांकन प्राप्त हुआ है।

पंच पद के लिए देर शाम तक नामांकन की प्रक्रिया चलती रही।