औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार द्वारा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(सेकुलर) के संस्थापक तथा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के ऊपर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के विरोध में हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने औरंगाबाद में नीतीश कुमार का रमेश चौक पर पुतला फूंका।
इस मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि सीएम नीतीश ने जिस तरह से उनके राष्ट्रीय नेता को जलील करने का काम किया है। उससे साफ जाहिर है कि सीएम नीतीश कुमार का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है।
पुतला दहन में पार्टी के कुटुम्बा से प्रत्याशी रहे श्रवण भुईयां, जिलाध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह, छात्र हम के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज राय, जिलाध्यक्ष भीम प्रताप सिंह, राहुल सिंह, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पप्पू शर्मा, युवा हम के जिलाध्यक्ष गुलाम सरवर, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रेम भुईयां, बिरजू भुईयां, विकास कुमार एवं महेश भोक्ता आदि शामिल रहे।