एचओपीसी ने दी श्राद्धकर्म के लिए मृतक के परिजनों को सहायता 

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ओबरा प्रखंड के महुआंव निवासी कुसुम कुंवर की 60 वर्षीया मां यशोदा कुंवर का बीमारी का वजह से 18 अक्टूबर को निधन हो गया था। निधन की सूचना पर सामाजिक संस्था हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा ने उनके उचित श्राद्धकर्म के लिए सहायता प्रदान की।

संस्था के संरक्षक डॉ. प्रकाश चंद्रा के निर्देश पर संस्था द्वारा नियमित रूप से चलाये जा रहे  मानवीय पहल ‘राहत’ के तहत संस्था के सदस्य पीड़ित परिवार के घर पहुंचे।

परिजनों की राहत सामग्री के रूप में मदद की। इस मौक़े पर सिक्कू राय, लाल मोहम्मद अंसारी एवं नीरज कुमार मौजूद रहे।