इधर सीएम कर रहे थे शराबबंदी का गुणगान, उधर मिल गई एक ट्रक अंग्रेजी शराब

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद में समाज सुधार अभियान सभा में इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी का गुणगान कर रहे थे। उधर ठीक उसी वक्त औरंगाबाद के बारूण थाना क्षेत्र में गैमन पुल के पास बने चेक पोस्ट पर एक ट्रक अंग्रेजी शराब बरामद हो गई।

ट्रक पर लोड शराब को पुलिस की नजरों से बचाने के लिए सूखे पत्तो से ढ़का गया था लेकिन पुलिस पर मुख्यमंत्री की सख्त ताकिद हावी रही और शराब की इस बड़ी खेप को बरामद कर लिया गया। औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी ने बताया कि शराब को झारखंड से पटना ले जाया जा रहा था।

उन्होने बताया कि सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री के औरंगाबाद आगमन को लेकर एनएच-139 औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर लगातार गश्ती हो रही थी और पुलिस बेहद चौकस थी। इसी वजह से शराब तस्करों ने शराब की खेप को पटना ले जाने के लिए रास्ता बदल दिया और वे ट्रक पर लदे शराब को एनएच-2 के रास्ते सासाराम जाकर आरा होते पटना जाने वाले थे।

इसी बीच पुलिस को भनक लग गई और शराब की खेप को एनएच-2 पर बारूण थाना क्षेत्र में गैमन पुल के पास चेक पोस्ट पर धर दबोचा गया। ट्रक से रॉयल प्लेयर ब्रांड का 629 कार्टून में भरा 16 हजार 503 बोतल यानी कुल 5620 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। इस दौरान ट्रक चालक और खलासी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस शराब तस्करो का पता लगाने में जुटी है।