44 डिग्री के पार पहुंचा पारा

हीट वेव का येलो अलर्ट जारी, 44 डिग्री के पार पहुंचा पारा

अंबा (औरंगाबाद)। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तपती धूप के कारण सुबह दस बजे के बाद लोग घरों में दुबक जा रहे हैं। प्रचंड गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप चौबे ने बताया कि 21 मई को औरंगाबाद जिले का अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस एवं 22 मई को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23, 24, 25, 26 और 27 मई को अधिकतम तापमान 43, 42.5, 41.5, 40, और 38 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25, 25, 25, 22.5 और 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 24 मई से आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे जिससे तापमान में कमी आ सकती है। वहीं 25 एवं 26 मई को हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने व बिजली गिरने की संभावना है।