मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की मदनपुर शाखा द्वारा मंगलवार को दो सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
धरनार्थियों की मांगों में कर्मचारियों के लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान एवं सिविल सर्जन द्वारा अनियमित तरीके से किये गये 88 जीएनएम के तबादला को रद्द करने की मांग शामिल है। कहा कि सरकार इन मांगों को जल्द पूरा करे। केन्द्र सरकार के राष्ट्रीय कार्यक्रम हो या राज्य सरकार की योजनाएं, हमलोग ईमानदारी, पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के साथ सफल बनाते हैं लेकिन सरकार हमलोगो के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है।
मौके पर प्रखंड मंत्री बृजनंदन सिंह, प्रधान सहायक रामशीष कुमार, लिपिक राजेश कुमार, फार्मासिस्ट बैजनाथ प्रसाद, टेक्निशियन विनोद कुमार, एएनएम आरती कुमार, जीएएनएम अनुग्रह प्रसाद, अनुज कुमारी, विनीता कुमारी, वीणा कुमारी, सुनीता कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।