किराये के आवास पर संदिग्ध अवस्था में मिला स्वास्थ्यकर्मी का शव, छानबीन में जुटी पुलिस 

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शहर के कर्मा रोड में किराये के मकान में रह रहे स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी की शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

मृतक राजीव नयन गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के नौगढ़ निवासी मुंद्रिका सिंह का पुत्र था। वह औरंगाबाद सदर अस्पताल के एचआईवी विभाग 2014 से कार्यरत था। परिजनों का मानना है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह परिजनों ने जब स्वास्थ्य कर्मी के मोबाईल पर कई बार फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद परिजनों ने मकान मालिक को फोन किया। जब मकान मालिक उसके कमरे में पहुंचा तो देखा की वह मृत पड़ा है।

मकान मालिक ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में परिजन स्वास्थ्यकर्मी के किराये के आवास पर पहुंचे और शव को सदर अस्पताल लाया। इसकी सूचना औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। स्वास्थ्यकर्मी की अचानक मौत से सदर अस्पताल के कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।