आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गोह में आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को गोह स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा गौतम बुद्ध नगर भवन में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन राजद विधायक भीम सिंह व प्रमुख खुशबू कुमारी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की जबकि संचालन शिक्षक अजय आर्य ने किया। मेला में रक्त, शुगर, एनीमिया, कोरोना टीकाकरण, कुष्ठ जांच, मलेरिया, त्वचा जांच, दंत जांच, शिशु स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, सामान्य चिकित्सा सहित कई प्रकार का जांच काउंटर लगाया गया। समाचार प्रेषण तक 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका था। इस मौके पर विधायक भीम सिंह यादव ने कहा कि सुदूरवर्ती इलाके में स्वास्थ्य मेला लगने से आसपास के मरीजो को सहूलियत मिली है। साथ ही वैसे मरीज जो पैसे के अभाव में ब्लड जांच नही करा पाते है, वे स्वास्थ्य मेला में जांच करा रहे हैं। वहीं पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कमलेश राजा ने कहा कि इस तरह के मेला के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा पहुंचता है। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की भी लोगों को जानकारी मिल पाती है।

इस मेले के माध्यम से उन मरीजों को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जो महंगी दवाइयां होने के कारण अपना इलाज नहीं करा पाते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला में आयुष, एलोपैथी, नेत्र स्पेशलिस्ट, स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ, बाल विशेषज्ञ अन्य सभी विशेषज्ञों की एक टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों का मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण किया। वही विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शिक्षक बृजमोहन राम ने कहा कि गोह में आर्युवेद अस्पताल जगह के अभाव में रफीगंज में चला गया है। इसे विधायक ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि कोशिश की जायेगी कि आर्युवेद अस्पताल गोह में बने। इस अवसर पर चिकित्सक डॉ. आनंद कुमार, डॉ. प्रेम प्रकाश कुमार, डॉ. अभिनव चंद्रा, डॉ. कुमारी रीता, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. रमेश कुमार, डॉ रणविजय कुमार सिंहा, डॉ. मो. यूसुफ, डॉ. अर्जुन कुमार, स्वाथ्य प्रबंधक मनीष कुमार, बीसीएम प्रकाश कुमार, लेखापाल अंशुमान, अनुज कुमार, डीएमएंडी सुनील कुमार, सभी सीएचए, एएनएम, जेएनएम के साथ सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।