ग्रामीण क्षेत्रों में सुदृढ़ की जा रही स्वास्थ्य सुविधाएं : डीएम

डीएम ने एरकी में किया नव निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन

देव(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। देव के बेढ़नी पंचायत के एरकी गांव में शनिवार को नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी सुधीर कुमार पोरिका एवं वरीय नागरिक अनिरुद्ध तिवारी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।

उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सरकार कृतसंकल्पित है। ग्रामीण इलाके में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि ग्रामीण इलाके के सभी अतिरिक्त एवं उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रतिदिन खुले। केंद्रों पर इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज बिना इलाज व दवा के नहीं लौटें। डीएम ने यहां के उप स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सुविधा के बारे में सीएस डॉ. अकरम अली एवं डीपीएम डॉ. कुमार मनोज से जानकारी ली। डीपीएम ने डीएम को बताया कि यहां हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोला गया है। अब उप स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन हो गया है। यहां कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर(सीएचओ) द्वारा संचालन किया जाएगा। पहले से यहां एक आयुष चिकित्सक तैनात हैं। अंग्रेजी दवा लिखने वाली प्रशिक्षित एक एएनएम का यहां पदस्थापन किया जाएगा।

वही डीपीएम ने बताया कि जिले में कुल 90 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोला जाना है जिसमें 40 खोल दिया गया है। शेष 50 खोलने की कार्रवाई जारी है। बताया कि यहां एक अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाने की स्वीकृति भी मिल गई है। जल्द ही भवन का निर्माण शुरु होगा। एसपी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। देव पीएचसी प्रभारी डाॅ. मो. शमीद, स्वास्थ्य प्रबंधक डाॅ. विकास रंजन, महिला चिकित्सक डाॅ. अंजना सिवेस, आयुष चिकित्सक डाॅ. गंगा सागर सिंह, डीपीसी नागेंद्र केसरी, थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा, मुखिया योगेंद्र कुमार, संतोष तिवारी, मनोज कुमार तिवारी, अजय पांडेय, अखिलेश तिवारी, नित्यांनद तिवारी, विजय पांडेय, रुपेश कुमार एवं कामता तिवारी समेत अन्य ग्रामीण व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।