सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हुई गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच किया गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह के 9 तारीख को क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं का समस्त जांच किया जाता है। इस क्रम में 300 से अधिक लाभार्थियों की जांच की गयी। इस दौरान लाभार्थियों का ब्लड प्रेशर, वजन, हीमोग्लोबिन, शुगर, पेशाब जांच किया गया तथा आयरन एवं कैल्शियम का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक शनि कुमार, जिला संसाधन ईकाई केयर इंडिया की डॉ अलका भारती, रितेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रबंधक गिरीश दुबे, लवकेश कुमार, डाॅ. यदुनंदन, एएनएम सविता कुमारी, सरिता कुमारी, शांति कुमारी सिन्हा, राधा कुमारी, प्रियंका कुमारी, रिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, वैजन्ती माला, धर्मेन्द्र कुमार एवं रवींद्र कुमार आदि उपस्थित थे।