रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए लोगों में भय बना हुआ है फिर भी बुधवार को सैकड़ों महिलाओं ने अपना प्रसव पूर्व जांच कराया।
प्रभारी डाॅ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कोविड संक्रमण को देखते हुए उचित दूरी के साथ सभी गर्भवती का जांच किया गया जिसमें बीपी जांच, खून, पेशाब, शुगर जांच कर आयरन और कैल्शियम की दवा भी बांटी गयी। इस मौके पर केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक गिरीश दुबे, धर्मेंद्र कुमार, रवींद्र कुमार, एएनएम शान्ति कुमारी सिन्हा, शकुन्तला, सावित्री, सुमित्रा कुमारी उपस्थित रहे।