एसएसबी के हत्थे चढ़ा हार्डकोर नक्सली

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) की औरंगाबाद जिले के गोह से सटे गया जिले के कोंच में नक्सल उन्मूलन अभियान में तैनात 29वीं वाहिनी की सी-कंपनी के कमांडर अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में कोच थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, अरवल जिले के कुर्था थानाध्यक्ष दिनेश सिंह बहादुर एवं पटना जिले के भगवान गंज थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने गुप्त सूचना पर पटना जिले के भीखनपुर में संयुक्त छापेमारी अभियान में कर एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सली शंकर यादव नक्सल संगठन के लिए लेवी वसूली का काम करता था। वह कुर्था एवं भगवानगंज थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठों के मालिकों से काफी समय से लेवी लेने का काम कर रहा था। नक्सली शंकर पर पटना जिले के मसौढ़ी थाना में कांड संख्या-68/21 एवं कुर्था थाना में कांड संख्या-6/21 दर्ज हैं। गिरफ्तार नक्सली को भगवानगंज थाना को आगे की कार्रवाई के लिए सौंपा गया है।