औरंगाबाद में हस्तशिल्प प्रदर्शनी सह मेला 16 फरवरी से 5 मार्च तक, नप के मुख्य पार्षद करेंगे उद्घाटन

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद शहर के महाराजगंज रोड स्थित मैदान में गुरुवार से हस्तशिल्प प्रदर्शनी सह मेला आरंभ होगा।

मेला की आयोजक संस्था नटराज मीडिया इवेंट एंटरटेनमेंट एंड मैनेजमेंट प्रा. लि. के मंटू चंद्रवंशी ने प्रदर्शनी की पूर्व संध्या पर यहां प्रेसवार्ता में बताया कि पिछ्ले वर्ष की भांति इस साल भी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। शिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन 16 फरवरी को अपराह्न 3.00 बजे बतौर मुख्य अतिथि औरंगाबाद नगर परिषद के मुख्य पार्षद उदय गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्षा प्रमिला सिंह, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश सिंह, जिला पार्षद अनिल कुमार एवं डॉ. शशिकांत रंजन संयुक्त रूप से किया जाएगा।

कहा कि  मेला सह प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य  उदेश्य बढ़ती बेरोजगारी को कम करना एवं हस्तशिल्पी बुनकर महिला उद्यमियों को आर्थिक मजबूती प्रदान करना है। प्रदर्शनी मे भदोही के कारपेट, कालीन, सहरानपुर के लकड़ी फर्निचर, खादी ग्रामोद्योग के वस्त्र, जूट उत्पाद, राजस्थानी अचार, फिरोजाबाद की चूड़िया, किचन वेयर के सामानों, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट की बिक्री होगी। मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए वाटर पार्क, मिक्की माउस, बेबी ट्रेन आदि की व्यवस्था की गयी है। मेला में अलग-अलग तरह के 50 स्टॉल लगाए गये है। होली को देखते हुए यह मेला 5 मार्च तक चलेगा।