औरंगाबाद/सासाराम : बाल झड़ने की समस्या से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब हेयर ट्रांसप्लांट के जरिए इस समस्या का स्थायी समाधान बेहद आसान और किफायती हो गया है। जाने-माने डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आशीष कुमार (Dr. Ashish Kumar Hair Transplant) के अनुसार, हेयर ट्रांसप्लांट अब न केवल सरल और सुलभ है, बल्कि इसका सक्सेस रेट भी 95 प्रतिशत से अधिक है। खास बात यह है कि औरंगाबाद और सासाराम जैसे शहरों में यह सुविधा मात्र 30 से 35 हजार रुपये में उपलब्ध है, जो इसे आम लोगों की पहुंच में लाता है।

डॉ. आशीष ने बताया कि बाल इंसान की खूबसूरती और आत्मविश्वास का अहम हिस्सा होते हैं। लेकिन गलत जीवनशैली, प्रदूषित भोजन-पानी और वंशानुगत कारणों से आजकल हेयरफॉल की समस्या आम हो गई है। अधिक हेयरफॉल से गंजापन हो सकता है, जो व्यक्ति के व्यक्तित्व को प्रभावित करता है। ऐसे में हेयर ट्रांसप्लांट एक कारगर और स्थायी इलाज के रूप में सामने आया है।
कैसे होती है प्रक्रिया?
डॉ. आशीष ने हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। सबसे पहले मरीज की काउंसलिंग की जाती है, ताकि उन्हें हर पहलू की जानकारी हो और कोई दुविधा न रहे। इसके बाद डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की जांच की जाती है। दोनों सामान्य होने पर प्रक्रिया शुरू होती है। जिस क्षेत्र में बाल लगाने हैं, उसे सुई से सुन्न कर दिया जाता है। फिर दाढ़ी या छाती से बाल लेकर चिन्हित जगह पर प्रत्यारोपित किया जाता है। यह प्रक्रिया पूरी तरह दर्दरहित और बिना रक्तस्राव के होती है।
10 दिन की देखभाल जरूरी
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद मरीज को 10 दिनों तक डॉक्टर की निगरानी में रहना होता है। इस दौरान मेडिकेटेड शैंपू और दवाइयों का इस्तेमाल करना पड़ता है। डॉ. आशीष ने सलाह दी कि डॉक्टर की अनुमति के बिना बाजार की किसी भी चीज का प्रयोग नहीं करना चाहिए, वरना नतीजे प्रभावित हो सकते हैं।
कम खर्च, बड़ा फायदा
डॉ. आशीष ने कहा कि हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant Cost) अब महंगे शहरों तक सीमित नहीं है। औरंगाबाद और सासाराम जैसे छोटे शहरों में भी यह सुविधा बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध है। 30 से 35 हजार रुपये के खर्च में यह प्रक्रिया न केवल सस्ती है, बल्कि यह आत्मविश्वास और खूबसूरती को वापस लाने का एक भरोसेमंद तरीका भी है।
हेयरफॉल से परेशान लोगों के लिए यह तकनीक वरदान साबित हो रही है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो अपने नजदीकी विशेषज्ञ से संपर्क कर इस बारे में और जानकारी ले सकते हैं।
(नोट: यह जानकारी सामान्य जागरूकता के लिए है। किसी भी चिकित्सीय प्रक्रिया से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)
(आप हमें Facebook, X, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. Whatsapp channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)