बलार एवं चेऊं पंचायत में हुई ग्राम सभा

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के बलार एवं चेऊं पचायत में योजना का चयन हेतू ग्राम सभा आयोजित की गयी।

बलार पंचायत के पंचायत भवन में ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया अरुण कुमार ने किया । पंचायत सचिव ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि पंचायत में गांवों में विकास के लिये योजना चयन हेतू ग्राम सभा बुलाई गई है।विभिन्न मदों का 17 योजनाओं की जानकारी दी गयी। आवास सहायक रूपेश कुमार ने कहा कि वास्तविक लाभान्वित को इंदिरा आवास के तहत मकान बनाई जाएगी, सरपंच अजय पासवान ने कहा कि योजना संचालन के लिए सभी प्रतिनिधि मिलजुल कर काम करें। मुखिया अरुण कुमार ने कहा कि पंचायत में विकास के लिए ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है, उन्होंने उपस्थित लोगों को कोरॉना गाइडलाइन का पालन करने को कहा।

वही चेऊं पंचायत के मध्य विद्यालय परिसर ग्राम सभा बुलाई गई। अध्यक्षता मुखिया नुसरत जहां एवं संचालन उपमुखिया नरेश कुमार ने किया। मुखिया प्रतिनिधि जैनुल अंसारी ने उपस्थित लोगों को कहा कि छूटा एवं अधूरा कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। आवास सहायक रविन्द्र कुमार,कार्यपालक सहायक गौरी शंकर प्रसाद ने पंचायत के लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर बलार में उप मुखिया प्रदीप सिंह, रोजगार सेवक सत्येन्द्र कुमार, आवास सहायक रूपेश कुमार, कृषि समन्वयक कमल किशोर सिंह, लेखापाल कविता प्रसाद, सरपंच अजय पासवान ,जलछाजन सलाहकार राजेश कुमार ,जीविका सीएम इंदु कुमारी , वाड सदस्य उर्मिला देवी, कपिल कुमार, अशोक कुमार, गोविंद भुइया, आरती कुमारी, देवंती कुमारी ,ग्रामीण नवीन कुमार, अरुण पाल, दिनेश यादव ,राजा कुमार, संतोष कुमार, मनोज सिंह एवं चेऊं पंचायत भवन में उप मुखिया नरेश कुमार, सरपंच लक्ष्मण प्रसाद ,उपसरपंच कंचन कुमारी, आवास सहायक रविंद्र कुमार ,लेखापाल शमसूदीन आलम, आंगनबाडी सेविका प्रीति कुमारी, विकास मित्र मनीष, मोहम्मद इबरार आलम, मोहम्मद नसीम, अमित कुमार ,विश्राम दास, पंचायत समिति सुनैना देवी एवं ग्रामीण मोहम्मद सगीर, मोहम्मद कैसर, भोलाराम वर्मा, सुनील कुमार मेहता, मोहम्मद जमशेद आदि लोग उपस्थित थे।