रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के अरथुआ एवं दुग्गुल पंचायत में वितीय वर्ष 2022-2023 के वार्षिक कार्ययोजना के चयन हेतु ग्राम सभा आयोजित की गयी।
दुग्गुल पंचायत के सामुदायिक भवन में ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया नरेन्द्र मिश्र एवं संचालन पंचायत सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। पंचायत सचिव ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि पंचायत में गांवों में विकास के लिये योजना चयन हेतू ग्राम सभा बुलाई गई है। विभिन्न मदों क तहत 17 योजनाओं की जानकारी दी गयी। आवास सहायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि वास्तविक लाभान्वित का इंदिरा आवास के तहत मकान बनेगा। सरपंच विनय सिह ने कहा कि पंचायत में विकास के लिए के लिए सभी प्रतिनिधि मिलजुल कर काम करें। मुखिया नरेन्द्र मिश्र ने कहा कि पंचायत में विकास के लिए ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों को अपने क्षेत्र की विकास के लिये लिखित योजनाये मांगा एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुदामा चैधरी, उपमुखिया अनिता देवी ने विकास कार्य में सभी एकजूट होकर काम करने को कहा।
वही अरथुआ पंचायत के पंचायत भवन में ग्राम सभा बुलाई गई। अध्यक्षता मुखिया विदाई देवी और संचालन उपमुखिया उदय कुमार ने किया। मुखिया विदाई देवी ने उपस्थित लोगों को कहा कि छूटा एवं अधूरा कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। पंचायत सचिव अशोक कुमार, रोजगार सेवक बब्लू सिह, डाटा ऑपरेटर राजेश कुमार ,आवास सहायक कौशल कुमार चंदन, कार्यपालक ने पंचायत के लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। वाड सदस्य पिन्टू कुमार,ज्योति देवी, ग्रामीण मुकेश अग्रवाल ने पंचायत में अधूरे नल-जल योजना को पूरा कराने को कहा। इस अवसर पर वाड सदस्य मो सहाबूदीन, राजू पासवान, मो जूलफेकार, कपिलदेव यादव, धनेश्वर चैधरी, विजय साव, ग्रामीण संजय सिंह, दिनेश सिंह, रमेश सिह, गणेश मेहता, राजेन्द्र यादव एवे अरथूआ में वाड सदस्य शारदा देवी, सोनमतिया देवी, अनूज कुमार,मो जब्बार, बाबूलाल यादव ,सगीर अंसारी, फरीदा खातून, सिम्पी देवी, ग्रामीण राजकुमार, बिकू पासवान, सुरदीप कुमार,आदि ने हिस्सा लिया।