केंद्र सरकार ने मार्च 2021 में जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में इसकी जानकारी दी। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि मार्च 2021 के महीने में कुल जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 1,23,902 करोड़ रुपये रहा है। इन आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2021 में संग्रहित कुल 1,23,902 करोड़ रुपये जीएसटी में सीजीएसटी 22,973 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 29,329 करोड़ रुपये और आईजीएसटी 62,842 करोड़ रुपये है। 62,842 करोड़ रुपये आईजीएसटी में से 31,097 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं से कलेक्ट किया गया। इन सबके अलावा सरकार ने 8757 करोड़ रुपये उपकर भी कलेक्ट किया है, जिसमें से 935 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं से उपकर संग्रह किया गया है।
मार्च 2020 के मुकाबले 27 फीसदी अधिक जीएसटी संग्रह
वित्तीय वर्ष 2020-21 के शुरुआती सात महीनों में जीएसटी कलेक्शन काफी कम हुआ था। ऐसे में, मार्च 2020 के मुकाबले मार्च 2021 में जीएसटी रेवेन्यू में 27 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। सरकार ने आईजीएसटी से 21,879 करोड़ रुपये एसजीएसटी और 17,230 करोड़ रुपये सीजीएसटी में सेटल किया है। इसके अलावा सरकार ने 28 हजार करोड़ रुपये आईजीएसटी एंड हॉक में भी सेटल किया है। इस सेटलमेंट के बाद सीजीएसटी का आंकड़ा 58,852 करोड़ रुपये और एसजीएसटी 60,559 करोड़ रुपये रहा।
आयातित वस्तुओं से 70 फीसदी से भी ज्यादा जीएसटी कलेक्ट हुआ
इन आंकड़ों के बीच एक और अच्छा संकेत यह रहा कि आयातित वस्तुओं से 70 फीसदी से भी ज्यादा जीएसटी कलेक्ट किया गया। तिमाही स्तर पर आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले वित्त वर्ष के पहले तिमाही में जीएसटी कलेक्शन में (-)41 फीसदी, दूसरे तिमाही में 8 फीसदी, तीसरे तिमाही में 8 फीसदी और चौथे तिमाही में 14 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिला।
इससे पहले जीएसटी का संग्रह फरवरी 2021 में लगातार पांचवें महीने एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से अधिक रहा था। जनवरी में यह 1,19,875 करोड़ रुपये जबकि फरवरी में यह 1.13 लाख करोड़ रुपये रहा था। फरवरी में सकल जीएसटी संग्रह 1,13,143 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) का हिस्सा 21,092 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी का हिस्सा 27,273 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी का हिस्सा 55,253 करोड़ रुपये रहा।