मेडिकल टीम की रिपोर्ट पर ही मिलेगी सरकारीकर्मियों को पंचायत चुनाव के कार्य से छुट्टी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। आसन्न पंचायत आम निर्वाचन-2021 के सफल संचालन हेतु मतदान दल, पीसीसीपी एवं मतगणना कार्य के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिए जाने के लिए प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा चुका है।

कतिपय पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा स्वास्थ्य के कारण निर्वाचन कार्य से मुक्त करने हेतु आवेदन पत्र दिया जा रहा है। इस मामले में जिलाधिकारी ने प्राप्त आवेदन पत्र पर स्वास्थ्य की जांच कर निर्णय लिए जाने हेतु मेडिकल टीम का गठन किया है। इस टीम में एक प्रशासनिक पदाधिकारी एवं तीन चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हैं।

टीम में प्रतिनियुक्त प्रशासनिक पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी के जांचोपरांत ही कर्मियों एवं पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्य से मुक्त किया जाएगा। यह जांच औरंगाबाद नगर भवन में 3 सितंबर एवं 5 सितंबर को पूर्वाहन 10.00 बजे से लेकर अपराहन 5.00 बजे तक होगी।