गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह पुलिस ने मंगलवार को देर रात कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है। 4062 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। यह सफलता गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में एसआई केडी यादव, माघवेंद्र प्रताप सिंह, संजय कृष्ण व ओमप्रकाश यादव व अन्य पुलिस की गठित टीम ने गुप्त सूचना पर बिनोबा बिगहा गांव स्थित दो गुमटी में छापेमारी कर हासिल की।
बरामद शराब में बिदेशी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग, मैकडॉवेल, एम्पीरियल ब्लू के 750 एमएल के 432 बोतल और अंग्रेजी देशी शराब लैला, कैप्टन, मस्ती, भौकाल के 300 एमएल के 3630 बोतल बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को देख तस्कर गुमटी छोड़कर फरार हो गये। फरार तस्कर की पहचान मीरपुर टोले छेदी बिगहा गांव निवासी जो फिलहाल हमीदनगर मोड़ निवासी जितेंद्र यादव के रूप में हुई है। पुलिस धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। मामले में कांड संख्या कांड संख्या-135/21 दर्ज किया गया है, जिसमे जितेंद्र यादव सहित अन्य सहयोगी को आरोपी बनाया गया है ।पुलिस कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है।
इसके पूर्व बिनोबा बिगहा गांव निवासी राम बलि साव के घर पर जैसे ही पुलिस पहुंची कि कारोबारी पुलिस को चकमा देकर बोरा में रखा 50 बोतल अंग्रेजी शराब फेककर भागने में सफल रहा। मामले में कांड संख्या-134/21 दर्ज किया गया है जिसमे रामबली साव को आरोपित बनाया गया है। दोंनो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गोह पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।