राष्ट्रीय लोक अदालत में बीमा वादों के निष्पादन में सहयोग करेगा गो-डिजिट जेनरल इंश्योरेंस

इंश्योरेंस कंपनी के लिगल मैनेजर ने दिया विधिक संघ के अध्यक्ष को भरोसा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जिला विधिक संघ, औरंगाबाद में पहली बार पधारे गो-डिजिट जेनरल इंश्योरेंस कंपनी के लिगल मैनेजर पुष्कर कृष्ण को संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने बुके देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि श्री सिंह इस कंपनी के रिटेनर भी है।

इस मौके पर पुष्कर कृष्ण ने कहा कि आगामी 14 मई को लगनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बीमा वादों के अधिकाधिक निष्पादन में उनकी कंपनी सहयोग करेंगी। वही संघ के अध्यक्ष ने कहा कि इस बीमा कंपनी की बहुत से विशेषता है। इसका न्यूनतम प्रीमियम है। यह बीमा कंपनी ग्राहकों को सभी परिस्थितियों में सबसे पहले रखता है।

चाहे वह ऑनलाइन खरीदने का मामला हो या दावा दाखिल करने का। कहा कि जो सही दावा का वास्तविक हकदार नहीं होते, उन्हें न्यायालय में क्लेम नहीं फाईल करना चाहिए। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार, कार्यकारिणी सदस्य सह मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही एवं सुबोध कुमार सिंह उपस्थित थे।