गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराना अभियंताओं की पहली प्राथमिकता : नागेश्वर प्रसाद यादव

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अंचल औरंगाबाद के अधीक्षण अभियंता नागेश्वर प्रसाद यादव ने औरंगाबाद अंचलीय कार्यालय में योगदान कर कार्यभार संभाला।

उन्होंने अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि संवेदकों के साथ समन्वय स्थापित कर सड़को एवं पुल पुलिया के निर्माण कार्य मे तेजी लाए। पहली बार कार्यालय आने पर सभी अधीनस्थ कर्मचारियों एवं पदाधिकारियो का परिचय कराया।

इस मौके पर सहायक अभियंता ई राजेंद्र प्रसाद खरवार, ई विकाश कुमार, ई नीरज सिंह, कनीय अभियंता ई रमेश चैधरी, ई सुनील कुमार चैबे, ई महेश प्रसाद, ई नंदन शर्मा, ई पवन कुमार राम, कार्य अंचल औरंगाबाद के सूरज कुमार पाण्डेय, संजय कुमार शर्मा, अजय कुमार सिंह, भिक्षण सिंह, अमन कुमार, आशा देवी, रेणु कुमारी, मनोरमा देवी, मोहित कुमार मोदक, गौरीशंकर परीक्षा, विनय कुमार सिंह, ललन प्रसाद सिंह, विश्वनाथ प्रसाद के अलावे संवेदक संतोष गोप, सुनील कुमार सहित कई कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद थे।