औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बारुण के सिरिस स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में बुधवार को भूमि समतलीकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के परियोजना निदेशक ने कहा कि फसल उत्पादकता को बढ़ाने के लिए भूमि का समतलीकरण होना अति आवश्यक है। लेजर लैंड लेबलर मशीन से प्रत्येक पंचायत मे कम से कम एक एकड़ खेत का प्रत्यक्षण कर किसानों को इससे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी जाएगी। आने वाले समय में किसान अधिक से अधिक क्षेत्रों में भूमि का समतलीकरण कराए एवं फसल की उत्पादकता को बढ़ाए। कार्यक्रम में ईं. रविरंजन कुमार ने लेजर लैंड लेबलर मशीन के परिचालन का चलंत प्रत्यक्षण आए हुए प्रसार कृषि पदाधिकारी के सामने किया एवं मशीन की कार्य प्रणाली को विस्तृत रूप से बताया।
डॉ. अनूप कुमार चौबे ने संरक्षित खेती के खेत की सतह की न्यूनतम जुताई, स्थायी रूप से मृदा सतह पर फसल अवशेष बनाये रखना, टिकाऊ तथा लाभदायक फसल प्रणाली बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि भूमि समतलीकरण किए बिना खेती मे नई तकनीकी का प्रयोग करना असंभव है। साथ ही संरक्षित खेती में किस तरह से लागत को कम करके किसान अपनी आमदनी मे बढ़ोत्तरी कर सकते है और मृदा के उर्वरता एवं उत्पादकता को भी बढ़ा सकते है। डॉ. संगीत मेहता ने उद्यानिकी फसलों मे भूमि संमतलीकरण से होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ सुनीता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम मे 230 कृषि प्रसार पदाधिकारी एवं किसानों ने भाग लिया। इस मौके पर गणेश प्रसाद, कृशलय प्रभाकर, अरविन्द कुमार, राकेश कुमार, हरेराम, रणधीर सिंह, कृषि समन्वयक, बीटीएम, एटीएम एवं किसान सलाहकारों के अलावा केन्द्र के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।