अम्बा । कुटुंबा प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देशीय भवन में बुधवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में गत बैठक की संपुष्टि तथा क्षेत्रीय बैंक, स्वास्थ्य सेवा, समेकित बाल विकास परियोजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पंद्रहवीं एवं षष्टम वित्त आयोग के कार्यो की समीक्षा की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अंचल कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा पैसे उगाही करने का मामला उठाया। सुही पंचायत के मुखिया मंजीत यादव ने कहा कि कर्मचारी दलालों के द्वारा मोटेशन के नाम पर अवैध उगाही कराते हैं। इस मामले पर अंचल अधिकारी चंद्र प्रकाश ने कहा कि अगर साक्ष्य उपलब्ध कराया जाएगा तो निश्चित तौर पर दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। कुटुंबा पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने रेफरल अस्पताल कुटुंबा में डॉक्टर की उपस्थिति, ऑपरेशन में इस्तेमाल किए जाने वाले पुराने उपकरण तथा हर माह नौ तारीख को गर्भवती महिलाओं के लिए लगने वाले कैंप में नाश्ता की व्यवस्था में अनियमितता का मामला उठाया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आकांक्षा सिंह ने कहा कि अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण महिला डॉक्टर रात में ड्यूटी नहीं कर पाती हैं। महिला डॉक्टर के बदले पुरुष डॉक्टर की ड्यूटी लगाई जाती है। वहीं पंचायत समिति सदस्य चंद्रशेखर सिंह ने कुटुंबा रेफर अस्पताल कैंपस के अंदर संचालित दोनों मेडिकल की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि मेडिकल में एथिकल दवाओं की बिक्री की जाती है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मटपा पंचायत के मुखिया ने गोड़ीहा गांव से मटपा तक ग्यारह हजार केबीए का तार बदलने तथा नेशनल हाईवे 139 पर हरिहरगंज बाईपास निर्माण में संडा – मटपा पथ पर ओवर ब्रिज की मांग की। उन्होंने कहा कि स्टेट हाईवे होने के कारण इस पथ पर काफी आवागमन होता है। ओवर ब्रिज न बनने पर सड़क दुर्घटना होने का खतरा बना रहेगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गरीब, वंचित, कच्चे मकान वाले लोगों का नाम आवास योजना सूची में जोड़ा जाएगा। इस योजना का लाभ एस्बेस्टस और खपरैल मकान वाले लोगों को भी दिया जा सकता है। इस बार नहीं है नियमावली में बदलाव किया गया है। प्रतिमाह पंद्रह हजार रुपए की आमदनी एवं छोटे मोटरसाइकिल वाले लोगों को भी योजना का लाभ दिया जा सकता है। आवास योजना का लाभ लेने के लिए जॉब कार्ड होना अति आवश्यक है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि सर्वे में सहयोग करें और जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ दिलाने में मदद करें।