मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। सोमवार को लकी फुटबॉल क्लब धनंजईया के द्वारा आयोजित सेमीफाइनल मुकाबले में दरभंगा को हराकर गैवाल बिगहा ने फाइनल में जगह बना लिया। पहले सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र यादव रहे जिन्होंने टॉस उड़ा कर खेल का शुरुआत किया। उसके बाद दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
खेल के शुरुआत से ही गैवाल बिगहा के कप्तान देवंस कुमार अपने टीम के सदस्यों के साथ दरभंगा पर हमलावर रही और खेल के अंत तक 6 गोल गैवाल बिगहा ने दरभंगा के तरफ मार कर मैच पर कब्जा जमाया।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले गैवाल बिगहा टीम गुडू कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान छात्र राजद के देव प्रखण्ड अध्यक्ष विमल बादशाह मदनपुर के छात्र प्रखण्ड अध्यक्ष गुaजन अहिराना युवा जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मदनपुर राहुल यादव पवन राजा सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।