भोपाल में शुरू हुआ गौतम- समर की फ़िल्म ‘कृष्णा अवतार’ की शूटिंग
भोजपुरी सिनेमा के साथ अश्लीलता के टैग को लेकर भोजपुरी सिंगरों की बैंड बजाने वाले गौतम – समर अब सिल्वर स्क्रीन पर खुद डेब्यू कर रहे हैं। गौतम – समर बतौर अभिनेता निर्देशक सुधांशु एस त्रिपाठी की फ़िल्म से सिनेमाई पदार्पण को तैयार हैं। यह फ़िल्म है ‘कृष्णा अवतार’, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। फ़िल्म की शूटिंग भोपाल के खूबसूरत लोकेशन में चल रही है, जिसको लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री में चर्चे भी खूब हैं।
वहीं, फ़िल्म के निर्देशक सुधांशु एस त्रिपाठी ने बताया कि फ़िल्म ‘कृष्णा अवतार’ एक सलीके वाली फिल्म होगी। अश्लीलता से परे एक बेहद सामाजिक और मनोरंजक परिप्रेक्ष्य में हम इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं। शूटिंग शुरू कर दी है। आगे हमारी फ़िल्म से गौतम – समर भी जुड़ जाएंगे, जिन्होंने भोजपुरी भाषा की मिठास पर पड़े अश्लीलता की काली स्याही को साफ करने का बीड़ा उठाया। हम इस बात से खुशी है कि हमारी फ़िल्म उनके इस मुहिम को आगे बढ़ाने वाली है। फ़िल्म को लेकर उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों के लिए हैं। कहानी, गीत -संगीत, नृत्य आदि बेहद खूबसूरत होने वाले हैं। फ़िल्म ‘कृष्णा अवतार’ दर्शकों को सिनेमाघरों में लेकर आने वाली है, इसलिए हम कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं।फ़िल्म का पहला शॉट फ़िल्म के नायक कृष्णा ठाकुर और सपना पर फिल्माया गया।
उन्होंने बताया कि फ़िल्म ‘कृष्णा अवतार’ में डी. ओ. पी. अयूब अली खान हैं और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं । कोरियोग्राफर अरुण राज हैं और फ़िल्म की मुख्य भूमिका में कृष्णा ठाकुर, सपना सिंह, संजय पाण्डे, अयाज खान, समर्थ चतुर्वेदी,रजनीश पाठक, गौतम सिंह, समर सिंह(मगहिया जवान) राज शर्मा,निशा सिंह, स्वेता वर्मा, रमेश कश्यप, राकेश बाबू नज़र आने वाले हैं।
बता दें कि गौतम और समर ने भोजपुरी में अश्लीलता के खिलाफ जो मुहिम छेड़ी थी, इसमें उनके निशाने पर सबसे ज्यादा खेसारीलाल यादव थे। इसको लेकर दोनों और से काफी विवाद हुआ था। तब गौतम – समर ने अश्लीलता को खत्म करने का प्रण लिया था औऱ अब वे इस काम के लिए बड़े पर्दे का रुख कर रहे हैं।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)