NH-2 पर बारूण थाना क्षेत्र में सिरिस के पास से हुई बरामदगी
टैंकर में छिपाकर ले जाई जा रही थी गांजे की बड़ी खेप
औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। नशीले पदार्थों के कारोबार को रोकने के अभियान में औरंगाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशीले पदार्थ गांजा की एक बहुत बड़ी खेप पकड़ी है, जिसकी अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ है।
यह जानकारी देते हुए शनिवार को औरंगाबाद के पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बारूण पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नशीले पदार्थ गांजा की एक बहुत बड़ी खेप विशाखापट्नम से चली है, जो एनएच-2 जीटी रोड से होकर बिहार के भोजपुर जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और एनएच पर सघन तलाशी अभियान शुरू किया।
अभियान के दौरान सिरिस स्थित एक धर्मकांटा के पास पुलिस को एक टैंकर पर भारी मात्रा में संदिग्ध वस्तु लोड होने का संदेह हुआ। संदेह की पुष्टि के लिए जब वाहन की तलाशी ली गई तो टैंकर से गांजे से भरा पांच-पांच किलो का 401 पैकेट बरामद किया गया। गांजे का कुल वजन 2005 किलो है और नशे के काले अंर्तराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत दो करोड़ आंकी गई है। पुलिस ने मौके से ही टैंकर को गांजा समेत जब्त करते हुए दो अंर्तराज्यीय तस्करो को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों में वाहन का चालक भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी, थाना उदवंतनगर के कुड़वां टोले नवादा बेन गांव निवासी मिथिलेश कुमार पासवान एवं इसी ओपी थाना के बीबीगंज गांव निवासी शिवकुमार महतो शामिल है। गिरफ्तार दोनो तस्कर गांजा तस्करी के अंर्तराज्यीय नेटवर्क से गहराई से जुड़े है। पूछताछ में दोनो गांजा तस्करों ने पुलिस को गांजा तस्करी के देशव्यापी नेटवर्क के बारे में काफी अहम जानकारी दी है। तस्करो से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है और इसमे बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है।