औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। भ्रष्टाचार प्रतिरोध संघर्ष मोर्चा ने मदनपुर गैंगरेप की जांच अवकाश प्राप्त अथवा सीटिंग न्यायाधीश से कराने की मांग की है।
मोर्चा की बिहार-झारखंड सांगठनिक राज्य कमिटी के सचिव आलोक कुमार ने कहा कि ऐसा होने पर ही पीड़िता और उसके परिजनों को न्याय मिल सकता है। कहा कि पुलिस जांच से आमलोगों का विश्वास समाप्त हो रहा है।
हाल के दिनो में जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हत्या, लूट, बालात्कार, चोरी, छिनतई जैसे संगीन अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। ऐसी घटनाओं की रोकथाम करने में पुलिस विफल साबित हो रही है। अनेकों संगीन अपराध के आरोपी आज भी पुलिस के पकड़ से बाहर है। आरोपियों के समक्ष या तो पुलिस बौनी साबित हो रही है या फिर उनके आगे पुलिस नतमस्तक है।