अतिक्रमण हटाओं के नाम पर गरीबों पर कहर ढ़ाने के विरोध में फुटपाथी दुकानदारों ने निकाला मशाल जुलूस

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान में सिर्फ फुटपाथी दुकानदारों को निशाना बनाये जाने के विरोध में रविवार की शाम  फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के बैनर तले फुटपाथी दुकानदारों ने मशाल जुलूस निकाला।

जूलूस शहर के गांधी मैदान से निकलकर रमेश चौक तक पहुंचा, जहां एक नुक्कड़ सभा की गई। सभा में औरंगाबाद फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष शशि सिंह ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में अमीरों और बडे़ पूंजीपतियों को छोड़ दिया जा रहा है। पिछले 6 दिनों से गरीब फुटपाथियों के ठेलो और सामान को जब्त कर थाना में लाकर फेंक दिया जा रहा है। इससे गरीब फुटपाथी दुकानदार भूखे मरने पर विवश है।

संघ के महासचिव दिलीप प्रसाद ने कहा कि गरीबों के जब तक जगह मुहैया नहीं होता है, तब तक उनको उस जगह से बेदखल नहीं किया जाए। यह उनका कानूनी अधिकार है। अगर इसी तरह का रवैया रहा, तो आगे भी आंदोलन कर पूरे शहर को बंद कराया जाएगा। मशाल जूलूस एवं सभा में कैलाश पासवान, उपसचिव रणधीर प्रसाद, गोपाल साव, गुड्डू, संजय प्रसाद, मुरारी पांडेय, मो. असलम, मो. शकील, मेहराब आलम, जुम्मन कुरैशी, लोहा सिंह, सोनू कुमार, मीना कुमारी, रशीदा खातून, सिमरिया खातून, जहां आरा, अजमेरी, साजिदा, रूबी, मदीना, गुड़िया एवं सारा जहां आदि फुटपाथी दुकानदार शामिल रहे।