रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। रफीगंज के राजा बगीचा में निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों ने एक बैठक की। बैठक में शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने कोरोना के नाम पर सभी शिक्षण संस्थानो को बंद करा दिया है। सरकार शिक्षण संस्थानों को बर्बाद करने पर तुली है। कहा कि अगर शिक्षण संस्थानो को खोलने की अनुमति नही दी गयी तो हमलोग उग्र आंदोलन करेगें।
सभी छात्र छात्राओं के साथ बहुत ही उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। कोरोना कही नही है। यह सरकार द्वारा द्वारा फैलाया गया भ्रम है। अगर सरकार चाहती है तो सबसे पहले मॉल, पार्क, सिनेमा हॉल जैसे सभी संस्थानों को बंद कराए तभी हमलोग शिक्षण संस्थान बंद करेंगे। इस दौरान एक कमिटी का भी गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष आरिफ रजा, सचिव अनिल कुमार सिंह, सह सचिव संदीप कुमार को चुना गया।
इस मौके पर अनिल कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार यादव, कुंदन कुमार, मो. तबरेज, मो. आरिफ रजा, शम्स परवेज, दिलीप कुमार, समाजसेवी संतोष कुमार, छात्र नेता दीपक कुमार, अजय कुमार, रवि कुमार, कुंदन कुमार, अनिल कुमार सिंह, संदीप कुमार, सतिश, पवन कुमार गुप्ता, अजय कुमार यादव, प्रभात कुमार यादव, मो. नौशाद आलम, चंदन सिंह, मो. अजहर, वाकिफ, आनंद अजीत, जबीर, गुलाम हैदर एवं तनवीर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।