रब्बी मौसम के लिए अनुदानित बीज वितरण योजना का कार्य पूर्ण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अनुदानित बीज वितरण योजना के तहत औरंगाबाद जिले में रब्बी मौसम के लिए बीज वितरण का कार्य समाप्ति की ओर है।

https://liveindianews18.in/officers-got-training-to-provide-water-to-every-farm-in-aurangabad-under-irrigation-determination/

जिला कृषि पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि पूरे जिले के लिए 5048 क्विंटल गेहूं का प्रमाणित बीज प्राप्त हुआ था। इसके विरुद्ध 4812.36 क्विंटल बीज वितरण हो चुका है। वही चना फसल हेतु 1312.12 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ था। इसके विरुद्ध 1294.64 क्विंटल चना बीज वितरण हो चुका है। मसूर फसल हेतु प्राप्त बीज 539.40 के विरूद्ध 523.22 क्विंटल मसूर बीज वितरण हो चुका है। राई व सरसो फसल के लिए कुल 53.58 क्विंटल प्राप्त बीज के विरूद्ध 53.58 क्विंटल बीज का वितरण हो चुका है। उन्होने बताया कि कृषि निदेशक द्वारा बीज वितरण हेतु 3 जनवरी 2021 को, रात्रि 11.59 बजे तक का अंतिम समय निर्धारित किया गया था जिसके आलोक में बीआरबीएन एप बंद हो गया है।

कहा कि जिले में वर्षा ऋतु में अच्छी बारिश होने से धान की फसल अधिक क्षेत्रफल में बोये जाने के कारण तथा वर्षा आधारित क्षेत्रों में धान की रोपनी देर से किये जाने के कारण फसल कटनी देर से होने एवं कुछ क्षेत्रों में जनवरी के प्रथम सप्ताह तक खेत खाली होने को लेकर जिला कृषि कार्यालय के पत्रांक 2914 दिनांक 29.12.2020 से बीज वितरण हेतु तिथि एक सप्ताह विस्तारित करने हेतु कृषि निदेशक से आग्रह किया गया था। इस पर सहानुभुति पूर्वक विचार करते हुए निदेशक के स्तर बीज वितरण की अवधि एक दिन के लिए अंतिम रूप से विस्तारित की गयी है। ऐसे में जो किसान अभी तक किसी कारणवश रब्बी बीज प्राप्त नही कर सके हैं, उनके लिए यह सुनहरा अंतिम अवसर है। किसान अपने प्रखंड के कृषि समनवयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक से संपर्क कर बीज प्राप्त कर सकते हैं। कहा कि जिन किसानों का पिछले वितीय वर्ष का अनुदान बकाया हैं, उससे संबंधित सभी योजनाओं की राशि सरकार के स्तर से सितम्बर 2020 में स्वीकृत की जा चुकी है। बीज अनुदान मद में राशि प्राप्त होते ही सभी कृषकों के बैंक खाते में कोषागार से सीधे राशि शीघ्र भेजी जायेगी।