कर्मा में जल छाजन योजना के तहत लगाए गये फलदार, औषधीय व छायादार पौधे, 200 लोगों को मिला सब्जी किट

देव(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। वन पर्यावरण संरक्षण अभियान के दौरान समेकित जल छाजन प्रबंधन के तहत देव प्रखंड के दुलारे पंचायत के कर्मा गांव के मध्य विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन भूमि संरक्षण विभाग पटना के निदेशक वेंकटेश नारायण सिंह एवं उप निदेशक भूमि संरक्षण, औरंगाबाद बालेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर विभिन्न तरह के सैकड़ो फलदार, औषधीय व छायादार पौधे लगाए गए। पौधा लगाने वाले ग्रामीणों ने इनकी रक्षा करने का भी संकल्प लिया। इस दौरान पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। साथ ही 200 लोगों के बीच सब्जी किट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में निदेशक वेंकटेश नारायण सिंह ने कहा कि आज पेड़ व जंगलों की कटाई के कारण लोगों को कई आपदाओं से जूझना पड़ रहा है। अगर हमें प्रकृति को बचाना है तो हम सभी को पेड़ लगाकर इसे बचाने के लिए संकल्प लेना होगा। दुलारे पंचायत के मुखिया विजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पेड़ से हमें कई लाभ मिलते हैं।

इसलिए हमें जीवन में पेड़ लगाना जरूरी है। लोग अपने खेत के मेड़, घर के बाहर सड़क किनारे आदि जगहों पर फलदार, छायादार व औषधीय पौधा लगाए। इससे कई फायदे होंगे। जीवकोपार्जन विशेषज्ञ रेखा रानी ने कहा कि पर्यावरण भी संरक्षित होगा। लोग पेड़ लगाने व बचाने का संकल्प लें। सभी के सहयोग से ही सरकार के इस योजना को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जंगल को कटने से बचाएं ताकि आने वाले आपदा से बचा जा सके। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डाॅ. अनूप कुमार चैबे, कृषि विशेषज्ञ अमरेंद्र कुमार तिवारी, वित्तीय विशेषज्ञ विश्वास कुमार वर्मा, दुलारे पंचायत के सरपंच रामशीष यादव, उप मुखिया श्याम कुमार, मनोज यादव, सतेंद्र यादव, धनंजय यादव, अमरेंद्र यादव, राजेश यादव, प्रिंस कुमार यादव, तेतर सिंह भोक्ता, डबल्यू पासवान, कृष्णा यादव, मनोज शर्मा, जितेंद्र राम, उपेंद्र यादव, मंकी भुईयां, चमारी भुईयां, मंटु ठाकुर, मनोज कुमार यादव, विनय कुमार यादव समेत अन्य मौजूद रहें।