29 मई से 2 जून तक औरंगाबाद के आसमान में छाए रहेंगे आंशिक बादल

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले मे आने वाले दिनों में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे तथा 29 मई को हल्की बारिश भी होने की संभावना है।

कृषि विज्ञान केंद्र, सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार चाौबे ने बताया कि 29 मई से 02 जून तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे तथा 29 मई को हल्के बारिश, मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही आगामी पांच दिनों तक तापमान में वृद्धि भी होगी। इस समय 29, 30, 31 मई एवं 1-2 जून को अधिकतम तापमान 38, 38, 41, 42-44 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26, 28, 28, 29-28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 29 मई को कुछ स्थानों पर कुछ समय के लिए 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलेगी। इसके बाद 8 से 12 किलोमीटर की गति से हवा चलेगी।


किसानों के लिए सुझाव-

किसानों के लिए सुझाव है कि लम्बी अवधि वाले धान की प्रजातियों जैसे-एमटीयू-7029, स्वर्णा सब-1, राजेंद्र मंसूरी-1, राजेंद्र मंसूरी-2, राजश्री, तथा सुगंधित धान की प्रजातियों जैसे-राजेंद्र कस्तूरी, राजेंद्र सुवासिनी, राजेंद्र भगवती, सबौर सुरभित तथा सोनाचुर आदि के लिए खेत तैयार कर बिचड़ा(नर्सरी) लगाए जिससे सही समय पर धान की रोपनी हो सके। मौसम को देखते हुए जिन किसानों ने मूंग की फसल लगाई हुई है, उन्हें सलाह दी जाती है कि मूंग की फली तैयार हो गई है तो उसकी तुड़ाई करते रहे तथा मंड़ाई कर अनाज का भंडारण यथाशीघ्र पूर्ण कर ले। किसान सब्जी के खेतों में किसी तरह की दवा का छिड़काव करने और खेतो में सिंचाई करने में सावधानी बरते।