औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संघ, औरंगाबाद के तत्वावधान में शनिवार को शहर के बाइपास ओवरब्रिज के पास स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा स्थल से भव्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान यात्रा निकाली गई।
यात्रा का नेतृत्व स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा एवं जिला सचिव राजेंद्र सिंह ने किया। यात्रा में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संघ के सभी प्रखंडों के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबू वीर कुंवर सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण कर किया गया। यात्रा बाईपास से होते हुए रमेश चौक पहुंची जहां शहीद जगतपति, राजा नारायण सिंह, रमेश बाबू, सरदार बल्लभ भाई पटेल, बिहार विभूति डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह एवं पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंहा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद औरंगाबाद के जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद एक सभा भी की गई। सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2022 में समाप्त हो जाएगा। केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा देशभर में इस पर्व को विविध प्रकार से मनाया जा रहा है, जिससे जनमानस में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों तथा उनके परिवारों के प्रति सम्मान का भाव परिलक्षित हुआ है। इसके लिए हम केंद्र तथा राज्य सरकार के प्रति आभारी है। प्रधानमंत्री द्वारा आजादी के शताब्दी समारोह तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों का भारत बनाएंगे, की घोषणा के लिए हम सरकार के प्रति हृदय से आभारी हैं। स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के द्वारा भी अपने पूर्वजों के सम्मान में अमृत महोत्सव के तहत देशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूरे देश में एक साथ जिले के हर मुख्यालय में 6 अगस्त को प्रातः काल 10:00 बजे से 12:00 बजे तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान यात्रा निकालकर देश को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने वाले अपने पूर्वज योद्धा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान प्रदान किया जाएगा।
ज्ञापन में स्वतंत्रता सेनानियों की कुछ प्रमुख मांग है। मांगों में जहां भी स्वतंत्रता सेनानियों शहीदों के नाम पर स्कूल कॉलेज चल रहे हैं, उनमें उनके जन्मदिवस तथा पुण्यतिथि मनाने का प्रावधान होना चाहिए ताकि बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद के बारे में जानने का अवसर मिले। स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवनी को उस क्षेत्र विशेष के प्राथमिक विद्यालय में शामिल किए जाने, अमृत महोत्सव पर सभी नियमों का शिथिल करते हुए स्वतंत्रा सेनानी शहीद परिवारों के बेरोजगार युवकों को नौकरी में अनुकंपा देना, जो अमृत महोत्सव वर्ष का सरकार द्वारा बेशकीमती उपहार होगा, स्वतंत्रता सेनानी के निधन के बाद उनके सम्मान पेंशन तथा अन्य सुविधा प्रथम पीढ़ी को हस्तांतरित किए जाने और प्रथम पीढ़ी के निधन के बाद अगली पीढ़ियों को हस्तांतरित किए जाने, सलामी परिवारों की पहली पीढ़ी को उत्तराखंड तथा पंजाब सरकार की भांति प्रदेश सरकार की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान करने एवं अन्य मांग शामिल है कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संघ के सदस्य प्रेमनाथ तिवारी, सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, राजेश कुमार, विजय सिंह, शशिभूषण मिश्रा, कामाख्या नारायण सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, हरे राम सिंह, विजय मिश्रा, अशोक कुमार सिंह उर्फ बबलू, पृथ्वीराज सिंह, विपिन कुमार सिंह, मुमताज मोहम्मद, उमेश गुरुजी एवं मनमोहन सिन्हा आदि शामिल रहे।