श्रद्धालुओं ने लिया नदी का अस्तित्व बचाने का संकल्प
औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शहर के रमेश चैक के पास नगर परिषद के खाली पड़े पुराने कार्यालय में सर्दी के मौसम में ठिठुरतें गरीबों के लिए निःशुल्क आशियाना बनाया गया है।
http://कार्तिक पूर्णिमा पर पुनपुन के उद्गम स्थल पर हुई आदि गंगा की महाआरती
इस अस्थायी आश्रय स्थल का उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने आश्रय स्थल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का नगर परिषद को निर्देश दिया। प्रभारी डीएम ने कहा कि बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत यह अस्थायी आश्रय स्थल बनाया गया है, जहां गरीबों के रहने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में रात एवं दिन में कंबल, चादर आदि से सुव्यवस्थित इस आश्रय स्थल में विश्राम के लिए कोई भी गरीब, मजदूर या जरूरतमंद व्यक्ति यहां आ सकते हैं। पिछले वर्ष भी नगर परिषद द्वारा सदर अस्पताल में अस्थाई आश्रय स्थल का निर्माण कराया था जिसका लाभ गरीबों, मजदूरों के साथ ही अन्य जरूरतमंद लोगों को भी मिला था।