अंजलि की 12वीं पुण्यतिथि पर लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

हसपुरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। हसपुरा प्रखंड के डिंडिर गांव में अंजलि की 12वीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके पूर्व 24 घंटे का रामायण पाठ भी संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का आरंभ अंजलि के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान अंजलि सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रो. अलखदेव प्रसाद अचल, सचिव मणिकांत पांडेय, पूर्व मुखिया विजय कुमार अकेला, साहित्यकार शंभू शरण सत्यार्थी, प्रधानाध्यापक महेश कुमार सिंहा, डाॅ. राजेश कुमार विचारक, अमरेन्द्र सिंह, शिक्षक अजय आर्य, रामध्यान सिंह, विनय सिंह, मंटू शर्मा, सुधीर, निशांत, सुखेन्द्र, अवध किशोर पांडेय, श्रीकांत पांडेय, दिलीप गोस्वामी ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।

पुण्यतिथि के अवसर पर सेल्फी जोन आकर्षण का केन्द्र रहा। इसका मकसद समाज के बीच ‘‘हमारी बेटियां, हमारा गौरव‘‘ का संदेश देना रहा। सेल्फी जोन में अंजलि की तस्वीर के साथ पर्वतारोही कल्पना चावला और खेल के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाली मीरा बाई चानू की तस्वीर लगायी गयी थी। सेल्फी जोन में फोटो खिंचवाने वालों का तांता लगा रहा। सेल्फी जोन में फोटो खिंचवाने के लिए बच्चे काफी उत्साहित दिखे। गौरतलब है कि अंजली स्थनीय पत्रकार मणिकांत की लाडली थी जिसका 12 वर्ष पूर्व एक हादसे में असामयिक निधन हो गया था। बेटी के निधन के बाद से पत्रकार पिता द्वारा हर साल उसकी पुण्यतिथि मनाई जाती है।

प्रत्येक वर्ष अंजलि की पुण्यतिथि पर विकासात्मक और रचनात्मक कार्य आयोजित किये जाते हैं। इस वर्ष भी स्वास्थ्य जांच शिविर में सर्जन डाॅ. अरविन्द कुमार, डाॅ. अमित कुमार, सर्जन डाॅ. आरयू. कुमार एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ जेके विश्वकर्मा ने अपनी सेवाएं दी। मरीजों का निःषुल्क जांच कर मुफ्त में दवाएं दी। इस मौके पर ओम प्रकाश, मुन्ना अंसारी, दीनानाथ राम, तेतरी देवी, जयन्ती देवी, अजय राम, चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, महेन्द्र राम, पुष्पावती देवी, धर्मशीला देवी, बली राम, सोनी देवी सहित दर्जनों लोगों का इलाज किया गया।