औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के तीसरे चरण में औरंगाबाद जिले में बारूण प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न पदों के लिए जारी नामांकन के चौथे दिन सोमवार को भी नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के लिए उम्मीदवारो और समर्थकों की रेलमपेल रही।
प्रत्याशियों ने समर्थको के साथ जुलूस की शक्ल में बारूण प्रखंड कार्यालय आकर विभिन्न पदो के लिए नामांकन दाखिल किया।
नामजदगी का पर्चा दाखिल करने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में
पौथु पंचायत से मुखिया पद के लिए यशवंत कुमार उर्फ बुधन बाबू,
काजीचक से उदय पासवान,
रिउर से रत्नेश रंजन उर्फ चंदन यादव,
टेंगरा से चंदा देवी,
टेंगरा से ही नमिता देवी,
बड्डी खुर्द से पूर्व मुखिया नौरंग सिंह,
बड्डी खुर्द से ही नीलम देवी,
धनगाई से रणविजय कुमार उर्फ बबलू शर्मा,
जनकोप से अखिलेश सिंह उर्फ बाढ़ू,
धमनी ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए निवर्तमान सरपंच व अधिवक्ता रवींद्र कुमार राकेश,
भोपतपुर से पंचायत समिति सदस्य पद की प्रत्याशी उषा देवी,
कोचाढ़ से पंचायत समिति उम्मीदवार पूनम देवी,
पिपरा से पंचायत समिति प्रत्याशी सुनील सिंह एवं पंच तथा वार्ड सदस्य पद के दर्जनों अभ्यर्थी शामिल है।